शामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंझगांय गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु दम घुटने से दिल्ली में हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। पूरा परिवार दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित खेराकलां में किराये के मकान में रहता था। दम घुटने की वजह कोयले से निकलने वाला धुआं बताया जा रहा है।
दम घुटने से मंझगांय गांव के राकेश उर्फ दीनानाथ उर्फ दिनकर (40), उनकी पत्नी ललिता देवी (38), पुत्र पीयूष (08) व सनी (07) की मृत्यु हुई है। दीनानाथ परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे।
कोयले की अंगीठी बनी ‘काल’
उनके चचेरे भाई रामगुलाम सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी से निकलने वाले धुएं से दम घुटने से कमरे में सो रहे चारों लोगों की मृत्यु हो गई। घटना की खबर मिलने के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। ग्रामीण चार लोगों की मृत्यु से मर्माहत हैं।
दिल्ली में ही हुआ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को चारों का दाह-संस्कार दिल्ली में ही परिवार के सदस्यों ने कर दिया। उन्होंने बताया कि दीनानाथ दिल्ली में वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। गांव में रह रही मां और भाई झाबो सिंह की वह देखरेख करते थे। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।