बरखेड़ा (पीलीभीत): पारिवारिक कलह का खामियाजा अक्सर मासूम बच्चों को चुकाना पड़ता है। ठीक एसा ही एक मामला पीलीभीच के बरखेड़ा से सामने आया है जहां पारिवारिक कलह में एक महिला ने खुद को आग लगा ली। इस दौरान वहीं बेड पर सो रहा उसका एक साल का बेटा भी लपटों की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। महिला को गंभीर हालत में बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पति की पत्नी से हो गई थी मामूली कहासुनी
बरखेड़ा क्षेत्र के केशोपुर निवासी संतोष कुमार खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी दस साल पूर्व 30 वर्षीया वीना देवी से शादी हुई थी। दो बच्चे एक नौ वर्षीया निधि है और एक साल का पुत्र जतिन था। रविवार दोपहर संतोष गन्ना लेकर ट्रैक्टर ट्राली से बरखेड़ा चीनी मिल गए थे। घर पर रहने के दौरान उनकी पत्नी से मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात पर पत्नी गुस्सा गई। रविवार की देर शाम करीब 8 बजे के आसपास महिला ने खुद को आग लगा ली। नजदीक में ही बिस्तर पर एक साल का पुत्र जतिन सो रहा था। महिला ने खुद को आग लगाई। उसकी लपटों की चपेट में मासूम जतिन भी आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने किसी तरह की पुलिस कार्यवाही नहीं कराई है।
मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में भर्ती
मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे मां-बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बर्न यूनिट रेफर कर दिया गया। यहां बर्न यूनिट में भर्ती रहे बेटे ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिर सोमवार की दोपहर शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।