बरेली/गुलड़िया : सिरौली थाना क्षेत्र के गांव डालचंद गौटिया में मेड़ विवाद में किसान की तीन लोगों ने शराब पिलाने के बाद ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद बड़ा गांव पुलिस चौकी के पास शव खेत में फेंककर फरार हो गए। किसान को आरोपी गन्ना लादने और शराब पिलाने के बहाने साथ लेकर गए थे। किसान के चाचा नेपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव के युवक से चल रहा था मेड़ विवाद
गांव डालचंद गौटिया निवासी नेपाल सिंह ने बताया कि उनका गांव के ईश्वरी प्रसाद, कुंवर पाल और परमेश्वरी से मेड़ विवाद चल रहा था। जिसके कारण तीनों रंजिश मानते थे। आरोप है कि शनिवार की देर शाम करीब सात बजे ईश्वरी प्रसाद उनके भतीजे जमुना प्रसाद (35) को गन्ना लादने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठा कर ले गया था। आरोप है कि रास्ते में सभी ने उसे खूब शराब पिलाई और इसके बाद ईश्वरी प्रसाद ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना मीरगंज केंद्र पर लेकर जाने लगा। रास्ते में ट्रैक्टर से जमुना प्रसाद को नीचे गिरा कर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को बड़ागांव चौकी के पास होतेलाल के खेत में फेंक दिया।
परिजनों ने खेत में शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को दी सूचना
जमुना के सिर पर जो गमछा था, वह भी पूरी तरह से खून से सना था। रविवार को जब जमुना घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने ईश्वरी प्रसाद को फोन कर पूछा तो बताया कि उन्होंने जमुना प्रसाद को बड़ागांव मोड़ पर ही छोड़ दिया था। इसके बाद परिजनों ने जमुना प्रसाद की तलाश शुरू की। रविवार को सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली की बड़ागांव के होतेलाल के खेत में शव पड़ा हुआ है। जिस पर परिजनों ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।
शराब के लालच में गई जान
परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने जब जमुना प्रसाद से अपने साथ चलने के लिए बोला तो उन्होंने साफ इन्कार कर दिया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें किनारे ले जाकर शराब पिलाने को कहा। जिस पर वह जाने को तैयार हो गए।
पुलिस को मिला खून से सना गमछा
पुलिस की टीम ने शव के पास खून से सने गमछे और खून के छींटे वाली जगह से मिट्टी का सैंपल लिया है। शव के पास से एक कंबल, गमछा और जूता भी पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि जमुना प्रसाद की हत्या की गई है। अगर ट्रैक्टर से गिरकर मौत हुई थी तो सूचना क्यों नहीं दी।
जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगाः एसएसपी
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान वे बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।