दिल्ली में दीपावली के बाद हुई बारिश से कम हुआ प्रदूषण आज फिर बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज धुंध देखने को मिली है। सैर पर निकले स्थानीय लोगों का भी कहना है कि बरिश की वजह से प्रदूषण कम जरूर हुआ था लेकिन आज फिर बढ़ गया है। धुंध भी बढ़ी है और सांस लेने में भी थोड़ी दिक्कत हो रही है। सरकार को इसका एक स्थायी हल निकलना चाहिए। यह बहुत जरूरी है।
दीपावली के बाद बारिश से ठीक हुए थे हालात, फिर बिगड़ी स्थिति
आपको बता दें कि ठंड का मैसम शुरू होते ही दिल्ली में धुंध और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा था। इसी कारण से इस बार दीपावली पर पटाखों की खरीद-बिक्री को लेकर सरकार बिल्कुल सख्त थी और पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था। हालांकि बैन के बाद भी दिल्ली में धड़ल्ले से पटाखे फोड़े गए। इसके बाद अगले दिन प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ गया और हवा पहले से भी ज्यादा जहरीली हो गई। लोगों का कहना है कि दीपावली की रात से ही दिल्ली में सांस लेना भी दूभर हो गया था।
हालांकि इसके बाद अगले ही दिन हुई बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली। बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर घट गया था। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन आज फिर से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुंध देखने को मिली है और प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों का यही कहना है कि सरकार को इसका कोई स्थायी हल ढूंढना चाहिए।