गुड़गांव: सेक्टर-29 मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक क्लब के बाहर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि पांच राउंड फायरिंग की गई है। जब पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। डीएलएफ थाना पुलिस ने मामले में आईपीसी 109, 285, 34 व 25(1-b)a-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एएसआई मुकेश कुमार ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के जेड चौक पर ड्यूटी पर तैनात थे। ईआरवी 284 से सूचना मिली कि सेक्टर-29 मार्केट में करीब पांच युवकों ने हवाई फायरिंग की है। हवाई फायर कर रहे युवक पुलिस को देखकर भाग गए। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना देने वाले 21 शॉट क्लब के मैनेजर धर्मेंद्र से पूछताछ की गई तो पता लगा कि दिल्ली के रहने वाले सौरभ ने फायरिंग की है जिसको उसके साथी पानीपत के रहने वाले रोबिन, दिल्ली निवासी जतिन जाखड़, दीपांशु बेनीवाल व अन्य ने उकसाया था। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।