बिसौली (बदायूं): बीते दिनों एटा में गीजर की जहरीली गैस से दम घुटने से बुआ-भतीजी की मौत हो गई थी। अभी दो-दो मौत का मामला पूरी तरह से ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इसी तरह का एक और मामला सामने आ गया है। बदायूं के बिसौली में भी गीजर की जहरीली गैस से किशोरी की मौत हुई है।
बाथरूम में अचेत अवस्था में मिली थी मेघा शर्मा
बता दें कि नगर बिसौली के मोहल्ला बुध बाजार निवासी डिग्री कॉलेज के संस्थापक की नातिन बाथरूम में अचेत अवस्था में मिली। बताते हैं कि काफी देर तक बाथरूम से बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर किशोरी को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। गीजर गैस लीक़ होने पर दम घुटने से मौत की आशंका जताई है।
11वीं में पढ़ती है मृतका
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला बुध बाजार निवासी पंडित रामनिवास शर्मा भूपालदास मेमोरियल डिग्री कॉलेज के संस्थापक हैं। उनकी नातिन मेघा शर्मा (15) बरेली में आवासीय विद्यालय में रहकर 11वीं में पढ़ती थी। कुछ दिन पहले वह घर आई थी। दोपहर लगभग 3 बजे मेघा शर्मा के लिए बाथरूम गई थी। गैस से चलने वाला गीजर चालू किया और नहाने लगी। वह काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा। बेसुध मेघा को पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने मेघा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गीजर की गैस से मौत होने की आशंका जताई है।