बरेली: सुभाषनगर क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ननिहाल वाले उसका अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान भूमि पहुंचे। पिता व सेवानिवृत्त फौजी छवेन्द्र सक्सेना ने मौके पर पहुंच कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से विसरा सुरक्षित किया गया है।
हत्या का आरोप लगाकर पिता ने किया हंगामा, विसरा सुरक्षित
भमोरा थाना क्षेत्र के गांव लंगूरा निवासी अभिषेक कुमार सक्सेना अपनी मां मोहिनी कुमार के साथ पुरानी चांदमारी सुभाषनगर में रहता था। उसकी मां का पिता से मुकदमा चल रहा है। अभिषेक की बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर दो बजे ननिहाल के लोग शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि मढ़ीनाथ पहुंचे। जिसकी जानकारी अभिषेक के पिता सेवानिवृत्त फौजी छवेन्द्र सक्सेना को हुई। वह तुरंत श्मशान भूमि पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारणों ‘का स्पष्ट पता न चल पाने से विसरा सुरक्षित किया गया। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
पोस्टमॉर्टम में मौत वजह साफ नहीः पुलिस
सुभाषनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम राजबली सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह साफ नही हो सकी। परिवार चाहेगा तो विसरा का परीक्षण करा लिया जाएगा।