उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की लकड़ी के फट्टे से कथित रूप से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि रामराज (50) सहिजन खुर्द गांव में किराए के मकान में रहता था और ज़िला मुख्यालय लोढ़ी में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर में मजदूरी करता था। एएसपी ने बताया कि शनिवार देर शाम रामराज शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसका अपने पुत्र संतोष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान संतोष ने उसके सिर पर लकड़ी के फट्टे से वार कर दिया और उसकी मौत हो गई।
दिमागी रूप से विक्षिप्त है आरोपी- पुलिस
ASP ने बताया कि पिता की मौत के बाद आरोपी उसे घर के एक कमरे में बंद कर फरार हो गया। सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि आरोपी दिमागी रूप से विक्षिप्त है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।