बरेली: जनता की सेवा में तैनात रक्षक पुलिस ही अगर भक्षक बन जाए तो लोगों का भगवान ही मालिक है। एसा ही एक मामला जिले के फतेहगंज पश्चिमी से सामने आया है। माधोपुर रेलवे लाइन के पास फिरोजपुर निवासी रोहित पाल (27) ने रविवार देर शाम ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि एक दरोगा युवक को परेशान कर रहा था। इसके चलते उसने यह कदम उठाया। हालांकि, घरवालों ने इस संबंध में पुलिस या किसी अधिकारी से कोई शिकायत नहीं की है।
दरोगा लगातार रोहित को परेशान कर रहा थाः पिता
सूचना पर पहुंचे पिता ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई युवती को ले जाने का आरोप लगाकर थाने में तैनात दरोगा लगातार रोहित को परेशान कर रहा था। जबकि युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी।
परिजनों ने अभी नहीं दी तहरीर
दो दिन पहले युवती घर भी आ गई। आरोप है कि इसके बाद भी दरोगा रोज घर जाकर बेवजह परेशान कर रहा था। इस वजह से रोहित ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। वह शादीशुदा था। परिजनों ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। हालांकि, उन्होंने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहीं है।
दरोगा द्वारा परेशान करने की कोई जानकारी नहीः थाना प्रभारी
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक ट्रेन से कट गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दरोगा द्वारा परेशान करने की कोई जानकारी नहीं है। परिजनों ने भी उनको तहरीर नहीं दी है।