जयपुरः राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात को जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसा कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर हुआ।
अचानक हुई घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद कई यात्री डिब्बे से कूदकर बाहर निकल गए। ये ट्रेन शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जोधपुर से चली थी और भोपाल जा रही थी। जब ये कोटा पहुंची, उसी समय ये हादसा हो गया। ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद रेलवे की टीम ने यात्रियों को ट्रेन से निकालने में मदद की। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की कोई जानकारी नहीं है।
इस घटना के बाद ट्रैक पर ट्रेन यातायात ठप पड़ गया और ट्रेनों को दूसरे रेलवे ट्रैक पर डायवर्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक, अब रेलवे ट्रैक को रिस्टोर कर लिया गया है और ट्रेन को रवाना कर दिया गया, जिसके बाद ट्रेन को करीब तीन घंटे की देरी से चल रही है।