सिवान: बिहार के सिवान जिले में हुसैनगज थाना क्षेत्र के हबीबनगर-सहबाजपुर के निकट फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी की हत्या और लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
हथियार का भय दिखाकर की थी लूट
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम को मोटरसाइकिल सवार अपराधी हबीबनगर-सहबाजपुर के निकट सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के डेरनी सुतिहार निवासी फाइनेंस कर्मी नीरज कुमार को हथियार का भय दिखाकर उससे रुपए से भरा थैला छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने नीरज को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद उसके पास से कलेक्शन के एक लाख 82 हजार 270 रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नीरज कुमार को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने महज 12 घंटे में अपराधियों को किया गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर महज बारह घंटे में ही इस कांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में शैलेश कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, विश्वास कुमार यादव, आशुतोष यादव उर्फ काजू, अरुण सिंह और साहिब अली शामिल है। सभी अपराधी हबीबनगर का रहने वाला है। अपराधियों के पास से लूटी गई राशि एक लाख 82 हजार 270 रुपए के साथ ही एक मोटरसाइकिल और एक टैब, एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, तीन कारतूस, छह मोबाइल फोन, 35 पुड़िया स्मैक, वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पूछताछ के दौरान कांड का मुख्य सरगना और लाइनर शैलेश ने बताया कि उसकी मां सुगान्ति देवी इस फाइनेंस कंपनी की ग्राहक है और नीरज कुमार के पास उपलब्ध नकद राशि जानकारी उनको थी। सुगान्ति देवी की सूचना के आधार पर ही शैलेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार अपराधियों में शामिल सोनू कुमार यादव और अरुण सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है।