बिहार: बिहार के बेगूसराय जिले की अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में शार्ट सर्किट होने के कारण लगी आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 के रहने वाले नीरज कुमार, उसकी पत्नी कविता, बेटा कुश और लव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात नीरज पासवान और उनकी पत्नी कविता देवी अपने दोनों बच्चों के साथ घर में सोए हुए थे। तभी अचानक मध्य रात शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। आग लगने के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। पति-पत्नी की जब नींद खुली तब पूरे घर में आग फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के लोगों ने घर से बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन वो बाहर नहीं निकाल पाए और चारों जिंदा जल गए। घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
मृतक महिला थी गर्भवती
इधर, आग की सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार, मृतक महिला कविता देवी गर्भवती थी और इसी महीने उनका प्रसव भी होने वाला था।