रेवाड़ी: कस्बे से एक बालक लापता हो गया। वह घर से ट्यूशन के लिए निकला था, लेकिन घर भी वापस नहीं आया। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जाहिर की है। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। मूलरूप से बिहार के आरा जिला के मझि गांव निवासी अनीश कुमार फिलहाल धारूहेड़ा कस्बा की सैनी कॉलोनी में दीपक यादव के मकान में परिवार के साथ किराये पर रहता है। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें 2 लड़कियां और एक लड़का प्रीतम कुमार है। प्रीतम की उम्र करीब 9 साल है।
प्रीतम धारूहेड़ा के ही एक स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता है। रोजाना की तरह प्रीतम 28 दिसंबर की शाम भी घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला था, लेकिन नहीं पहुंचा। जब देर शाम तक घर नहीं आया तो परिजनों को लापता होने का पता चला। पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस के अलावा सीआईए-2 की टीम को भी लगाया गया। दोनों टीमें बालक की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने सेक्टर एरिया में एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए, जिसमें वह दो अन्य बच्चे साथ दिखाई दिया।