भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली में रहेंगे। मुख्यमंत्री आज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के आवंटन को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे। आपको बता दें की नवनियुक्त मंत्रियों को अभी विभाग नहीं सौंपे गए हैं। विभागों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव को गुरुवार को दिल्ली बुलाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव को हाई कमान के साथ बैठक में हिस्सा लेना है। इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव आलाकमान से चर्चा करेंगे।
मध्य प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार होने के बाद मोहन यादव के सामने सबसे बड़ा चैलेंज विभागों का बंटवारा है, क्योंकि मोहन कैबिनेट में कई दिग्गज नेता शामिल हैं। दिल्ली से आने वाले इन बड़े नेताओं का अच्छे से एडजस्टमेंट हो सके, इस को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है इनमें सबसे बड़ा नाम प्रहलाद पटेल ,कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह का है।