दक्षिणी दिल्ली। फतेहपुर बेरी थानाक्षेत्र की न्यू मंगलापुरी स्थित कमरे के अंदर रखी अंगीठी की आग में झुलसने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कमरे से बाहर निकाला। मृतक बाउंसर के तौर पर काम करता था।
कमरे से नहीं आ रही थी प्रतिक्रिया
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 27 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि एक युवक की कमरे के अंदर जलकर मौत हो गई है। कॉल करने वाले फतेहपुर बेरी थाना पुलिस को बताया कि आग बुझ गई है। युवक की हालत बहुत गंभीर है। कमरे के अंदर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आ रही है।
कमरे का ताला अंदर से था बंद
इसके तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल न्यू मंगलापुरी स्थित आंगनवाड़ी वाली गली में पहुंची। यहां पर कमरे का ताला अंदर से बंद मिला। पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो एक युवक झुलसी अवस्था में पड़ा था। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 36 वर्षीय विनय अरोड़ा के रूप में हुई है।
कमरे के अंदर एक अंगीठी थी। यहां पर कुर्सी, कपड़े सहित अन्य सामान एक तसले में जले हुए पड़े थे। पुलिस जांच में पता चला कि विनय अरोड़ा बाउंसर के तौर पर काम करता था। पुलिस ने आशंका जताई कि युवक की मौत अंगीठी की आग की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, पुलिस ने मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।