शाहजहांपुर: ड्राइवर की लापरवाही ने एक 3 साल के मासूम की जान ली है। शहर के मोहल्ला बिजलीपुरा में फोन पर बात करते कार चालक ने एक तीन साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पुलिस चालक व कार को कोतवाली ले आई।
भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर की जमकर पिटाई
चौक कोतवाली के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी अजीम घर के बाहर एक खोखे में चाय बिक्री कर परिवार का पालन पोषण कर्ता है। रविवार की दोपहर उसका बेटा उजैन (3) घर के बाहर खेल रहा था। मोहल्ला अंटा का रहने वाला कार चालक शादी की बुकिंग लेकर आया था। चालक मोबाइल से बात करते हुए कार बैक कर रहा था। लोगों ने चिल्लाकर चालक से कहा कि पीछे बच्चा खड़ा है। लेकिन फोन पर बात कर रहे चालक को आवाज सुनाई नहीं दी। जिस कारण कार का पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कराया शांत
सीओ सिटी वीएस वीर कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर ने बताया कि परिवार वालों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।