बिहार में चुनाव 2020 में नवगठित 7वीं नीतीश कुमार सरकार की आज पहली और अहम केबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है। इस पहली केबिनेट मीटिंग में नीतीश सरकार कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार की अगुवाई में सोमवार 16 नवंबर को 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। ये शपथ कार्यक्रम राजभवन में आयोजित था। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
– बिहार में 23 से 27 नवंबर तक विधानसभा सत्र चलेगा। नीतीश सरकार की पहली बैठक में ये फैसला लिया गया है।
– नीेतीश सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग के लिए संतोष मांझी, मंगल पांडेय, रामप्रीत पासवान समेत तमाम नवनियुक्त मंत्री पहुंच गए हैं।