पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की एकजुटता को लेकर भाजपा के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि हकीकत यह है कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है।
“इंडिया गठबंधन मजबूत है”
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि भाजपा में दावा किया है कि आगामी लोकसभा के चुनाव में 50 फीसदी तक वोट एनडीए गठबंधन को मिलेगा। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा वह लोग कुछ भी बोलते रहते हैं और इसलिए बोलते हैं कि लाइमलाइट में रहे। अगर वह नहीं बोलेंगे तो उनको टीवी पर या अखबार में कौन दिखाएगा। तेजस्वी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और आगामी लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन एनडीए गठबंधन को हराने में कामयाब रहेगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा, “वह अपनी बात किसी और के मुंह में डालना चाहते हैं… कुछ न कुछ तो बोलते ही रहना है, तभी सुर्खियों में आएंगे? बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में अपने भविष्य को लेकर चिंताएं उनके साथ साझा की हैं। तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह गुरुवार को दिल्ली से लौटते समय एक ही उड़ान में थे।