गुरुग्राम। गुरुग्राम में रविवार शाम को हुई बूंदाबांदी और हवा चलने से सोमवार को जहरीली आबोहवा से थोड़ी राहत मिली। सोमवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 246 रहा। रविवार के मुकाबले 179 अंक की कमी आई। हालांकि, शहर की हवा अभी खराब श्रेणी में है और सामान्य से पांच गुना ज्यादा हवा में प्रदूषण रहा।
सोमवार को दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा गुरुग्राम की रही। दिल्ली का एक्यूआई 221, नोएडा का एक्यूआई 243, गाजियाबाद का एक्यूआई 207 रहा। सबसे साफ हवा फरीदाबाद की रही। फरीदाबाद का एक्यूआई 186 रहा। सोमवार को मानेसर का एक्यूआई 284 रहा।
ठंड बढ़ी : बारिश से सोमवार को ठंड बढ़ गई। लोगों ने गर्म कपड़े भी पहनने शुरू कर दिए। सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बारिश होने की संभावना नहीं है। पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा। 22 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
दस हजार का लगाया जुर्माना
नगर निगम की टीमें लगातार ग्रैप का उल्लघंन करने वालों पर निगरानी कर रही हैं। सोमवार को नगर निगम की टीम ने कूडा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस हजार का जुर्माना लगाया। टीम ने कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक भी किया। नगर निगम के पास सोमवार को 37 शिकायतें प्रदूषण संबंधित आई थीं। इसमें से नगर निगम सिर्फ 11 शिकायतों का ही निवारण कर पाया।