सोनीपत : सोनीपत में एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उस समय सवाल खड़े हो गए, जब दिन दहाड़े सोनीपत की मशहूर मार्केट बड़ा बाजार में आभूषण का काम करने वाले सुनार पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। इस वारदात के बाद मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए। यह घटना पास लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। बताया जा रहा है कि रूपयों के लेनदेन के चलते ज्वेलर्स को दुकान से बाहर निकाल कर बुरी तरह से पीटा गया है।
सुनार मार्केट यूनियन के अध्यक्ष ने भी कहा कि यह वारदात बहुत ही निंदनीय है और पुलिस का डर अब बदमाशों में नहीं है। दुकान पर सोने चांदी का व्यापार करने में भी डर जरूर लग रहा है पुलिस को आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि सरेआम दुकान में घुसकर मारपीट करना सही नहीं है। फिलहाल पुलिस फरार हुए आरोपियों को तलाश करने में जुट गई है।