बरेली: कैंट के ठिरिया निजावत खां में फेंके गए युवती के शव की न शिनाख्त हो पाई न ही उसके हत्यारों का कोई सुराग लगा। गुरुवार को झांसी से एक युवक ने पुलिस को फोन कर मृतका को अपनी बहन बताया। पुलिस को थोड़ी देर तक लगा कि क्लू मिल गया है, लेकिन पुलिस के भेजे गए फोटो को देखने के बाद युवक ने हाथ में एमबीए का टैटू न होने से खुद की बहन होने से इन्कार कर दिया। जिससे पुलिस फिर से खाली हाथ हो गई। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान जोन के सभी जिलों के अधिकारियों से संपर्क कर युवती की पहचान करने की कोशिश में जुटे हैं।
युवक ने खुद की बहन होने से किया इनकार
बरेली पुलिस के पास गुरुवार को झांसी से एक फोन आया और उसने कैंट में हत्या के बाद फेंकी गई युवती को अपनी बहन बताया। जिस पर बरेली पुलिस ने उसे घटना स्थल समेत युवती की फोटो भेज कर पहचान करने को कहा। थोड़ी देर बाद युवक ने दोबारा फोन कर बताता है कि वह तीन भाई है। उसकी बहन ने अपने हाथों में सभी भाइयों के नाम की शुरुआत के एक-एक अक्षर (एमबीए) का टैटू बनवाया है। पुलिस ने जब युवती के हाथों को चेक कराया तो हाथ में एमबीए लिखा टैटू नहीं मिला। जिससे उसने खुद की बहन होने से साफ इन्कार कर दिया। जिससे पुलिस को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी।
स्थानीय व्यक्ति भी हो सकता है शामिल:
ठिरिया निजावत खां में एक साथ सटे हुए आम के छह बाग हैं। बुधवार को आम के तीन बाग को पार करते हुए चौथे में शव को फेंका गया था। जिस तरीके से एक सटीक रास्ते से जाकर शव को फेंका गया है, इससे पुलिस मान रही है कि हत्या भले ही कहीं बाहर की गई हो लेकिन शव को ठिकाने लगाने में स्थानीय व्यक्ति शामिल हो सकता है।
घटना वाले दिन भी भ्रम में पड़ी थी पुलिस
जिस दिन शव मिला था, उस दिन भी पुलिस को कोतवाली क्षेत्र से लापता हुई एक युवती के होने की जानकारी मिली थी, लेकिन जब पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई तो सभी ने उसके होने से साफ इन्कार दिया। दरअसल बिहारीपुर से लापता हुई युवती से हत्या की गई युवती का हुलिया मेल खा रहा था।
चेहरे समेत शरीर पर आठ वार किए
गुरुवार को वीडियो ग्राफी कराते हुए डॉक्टरों के पैनल से युक्ती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चेहरे समेत पूरे शरीर पर आठ जगह वार किए गए है। आरोपी ने तीन वार कर गला रेता। चेहरे पर चार वार कर गहरा जख्म किया। पीठ में भी चोट का एक निशान मिला है।
जल्द ही मृतका की पहचान कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगाः एसएसपी
युवती की पहचान करने के लिए पूरे जोन के जिलों के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। जल्द ही मृतका की पहचान कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।