रोहतक: जिले के पिलाना गांव में 40 वर्षीय किसान की खेत में लगे ट्यूबेल को लेकर हत्या कर दी गई। यही नहीं आरोपियों ने किसान की हत्या करने के बाद मृतक के भतीजे पर भी जानलेवा हमला किया। गनीमत यह रही की मृतक का भतीजा किसी तरह बच गया। जानकारी के अनुसार पिलाना गांव के 40 वर्षीय किसान सुभाष का खेत में लगे ट्यूबेल को लेकर अपने ही परिवार के लोगों के साथ काफी पुराना झगड़ा चल रहा है।
मृतक सुभाष की कल सिर पर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मृतक के भतीजे विक्की की शिकायत पर कलानौर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं सुभाष की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हुई है। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक सुभाष के भतीजे विक्की ने बताया कि उनके गांव के ही चार युवकों ने पहले शराब पी और फिर योजना बनाकर मेरे चाचा सुभाष पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद चाचा सुभाष की मौत हो गई। वहीं दूसरी और पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पिलाना गांव में मौके पर पहुंचे और मृतक के भतीजे विक्की की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।