उदयपुरः राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को उदयपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मिश्र 20 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सकिर्ट हाउस आएंगे। मिश्र दोपहर 12.05 बजे महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विवि के विवेकानंद सभागार में आयोजित विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वह अपराह्न ढाई बजे राजसमंद के पिपलांत्री गांव के लिए प्रस्थान करेंगे जहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पुन: सायं साढ़े पांच बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
मिश्र 21 दिसंबर की दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षान्त समारोह में शरीक होंगे। इसके बाद वह अपराह्न 3.10 बजे सकिर्ट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल सायं 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचकर यहां शिल्पग्राम उत्सव 2023 का शुभारंभ करेंगे और वह रात में पुन: 8.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे।
राज्यपाल 22 दिसंबर की सुबह 10.40 बजे टाइगर हिल हेलीपेड पहुंचेगे और हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। वह पुन: इसी दिन अपराह्न 3.50 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और चार बजे राजकीय विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।