गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले की हथुआ थाना पुलिस ने मोतीपुर चिकटोली गांव के एक व्यक्ति से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से कॉल कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
हथुआ थाना के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि मोतीपुर चिकटोली गांव के अहमद अंसारी से उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि अहमद अंसारी के आवेदन पर इस वर्ष 03 दिसंबर को हथुआ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। सिंह ने बताया कि मामले का उछ्वेदन करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। दल ने तकनीकी सूचना के आधार पर मीरगंज थाना क्षेत्र के एकड़ंगा मौजे गांव के पीयूष पटेल को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान पीयूष ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान उसे एक सिम कार्ड मिला और अपने पिता के फोन से अहमद अंसारी का नंबर निकालकर उसी सिम से कॉल किया और 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पीयूष ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह सिम लेकर दूसरे राज्य चला गया और वहां से कॉल करके रंगदारी की मांग की।