समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव में दो माह पूर्व पॉल्ट्री फॉर्म कारोबारी की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने उछ्वेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
“एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद”
दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मो. नजीब अनवर ने सोमवार को बताया कि पॉल्ट्री फॉर्म कारोबारी प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह की इस वर्ष 18 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के उछ्वेदन और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। मो. अनवर ने बताया कि एसआईटी ने मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल पीपरपाती गांव के सुरेश पासवान के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि विक्रम की निशानदेही पर एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। विक्रम को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
हत्या करने के लिए दिए थे पांच लाख रुपए
एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधी पीपरपाती गांव के गोपाल चौधरी और विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के बीरबल कुमार को पहले ही दूसरे कांड में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि सोनू पासवान ने इन तीनों शूटरों को कारोबारी की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपए दिए थे। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।