दिल्ली। सेवाधाम रोड पर शनिवार रात सड़क किनारे खड़े होकर स्केल से कार का दरवाजा खोल रहे चार लोगों को टेंपाे ने कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपित चालक टेंपो को मौके पर ही छोड़कर पैदल भाग गया।
चारों घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने किरणपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल देवेंद्र, चमन और अनिल का इलाज चल रहा है। हर्ष विहार थाना पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर टेंपो को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को साैंप दिया है।
शादी की तैयारियों में जुटे थे किरणपाल
किरणपाल अपने परिवार के साथ हर्ष विहार डी-ब्लॉक में रहते थे। परिवार में पत्नी बृजेश्वरी, दो बेटे गौरव और चंद्रशेखर और एक बेटी है। किरणपाल एक होटल में नौकरी करते थे। परिवार ने बताया कि शनिवार को किरणपाल छुट्टी पर थे। अगले वर्ष 19 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है। वह उसको लेकर तैयारियों में जुटे हुए थे। वह शनिवार शाम को तैयारियों के सिलसिले में अपने दोस्त देवेंद्र और चमन के पास स्वामी दयानंद अस्पताल के पास गए थे। रात के वक्त वह अपने दोनों दोस्तों के साथ कार से घर लौट रहे थे।
स्केल से गेट खोलने की कोशिश
करीब साढ़े नौ बजे वह सेवा धाम रोड पर लघुशंका के लिए रूके। कार सड़क किनारे खड़ी कर दी। उसी दौरान कार की चाबी अंदर ही भूल गए और दरवाजा अंदर से बंद हो गया। उन्होंने कार का दरवाजा खोलने की काफी कोशिश भी की थी। सफलता नहीं मिली। इसके बाद चमन ने फोन करके अपने रिश्तेदार अनिल को स्केल लेकर मौके पर बुलाया। चारों उस स्केल से कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे। तभी मंडोली की साइड से टेंपों आया और चारों को कुचल दिया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
खुशियां, मातम में हुई तब्दील
किरणपाल अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी उत्साहित थे। उनके बेटे चंद्रशेखर ने बताया कि पूरा परिवार बहन की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। पल भर में खुशियां, मातम में बदल गईं। शादी के लिए कौन सा मैरेज हाम सही रहेगा इसपर बात करने के लिए उसके पिता अपने दोस्तों के पास गए थे।