प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इनोवेशन हैंडशेक के माध्यम से इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए अमेरिका और भारत के बीच एमओयू यानि समझौता ज्ञापन के मसौदे को मंजूरी मिल गई है। 5वीं भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता 8-10 मार्च के बीच अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो की यात्रा के दौरान 10 मार्च को आयोजित की गई थी।
इसमें commercial communication के तहत प्रतिभा, नवाचार और ओवरऑल डेवलपमेंट पर एक नए कार्य समूह का शुभारंभ शामिल था। कैबिनेट के अनुसार, कार्य समूह iCET के लक्ष्यों की दिशा में काम करने वाले स्टार्टअप के प्रयासों का भी साथ देगा।
इनोवेशन हैंडशेक के तहत सहयोग को औपचारिक रूप देने और मार्गदर्शन को लागू करने के लिए, 14 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में इनोवेशन हैंडशेक पर भारत और अमेरिका के बीच एक सरकार-दर-सरकार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।