पटनाः सीएम नीतीश कुमार की बनारस रैली रद्द होने पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का षड्यंत्र था, हमें रैली करने से रोका गया।
“दबाव बनाकर बनारस की रैली को कैंसिल कराया गया”
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि जिनके कैंपस में प्रोग्राम था, वहां के प्रिंसिपल ने हाथ उठाकर कहा कि हम बुलडोजर नहीं चलवाना चाहते, इसलिए यहां रैली नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि 5 लाख जनता बनारस की रैली में आ रही थी, लेकिन बीजेपी को डर था, इसलिए कैंसिल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने अरेंजमेंट कर लिया था। मैं बनारस पहुंच गया था, लेकिन दबाव बनाकर बनारस की रैली को कैंसिल कराया गया।
“बनारस की रैली को कोई नहीं रोक सकता”
जमा खान ने आगे कहा कि बनारस की रैली को कोई नहीं रोक सकता है, रैली तो हो कर ही रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। बता दें कि 24 दिसंबर को यूपी के वाराणसी में होने वाली नीतीश कुमार की रैली स्थगित हो गई है। इसकी जानकारी बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों को दी थी। उन्होंने कहा कि रैली की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।