छतरपुर : छतरपुर में पानी के लिए लोग ख़ून के प्यासे हो गए हैं, यहां पानी की लड़ाई में खून बहाया गया और लाठी-डंडों से एक ही परिवार की महिला पुरुष सहित 3 को घायल किया गया है। जानकारी के मुताबिक मामला जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम चौका का है। जहां गांव के कुछ दबंगों ने यहां रहने वाले एक यादव परिवार की महिलाओं और एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया है। दरअसल विवाद पानी भरने को लेकर शुरू हुआ था जिसके बाद आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में इलाज करा रहे छोटू यादव ने बताया कि ग्राम चौका में ही सुबह 8 बजे वह गांव की एक जल सप्लाई से पीने के पानी की लाइन जोड़ रहा था जिसे जोड़कर वह वापस घर आ गया देखा तो पाईप से पानी नहीं आ रहा था तो वह वापस पहुंचा और वहां जाकर देखा तो ठाकुर ने उसका पाइप हटाकर अपना पाइप जोड़ लिया था जिससे उसने फिर अपना पाईप जोड़ लिया। ऐसा करने पर गांव के अजयपाल सिंह परमार एवं उनके परिवार ने आपत्ति जताई।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई तो अजय पाल सिंह, जयपाल सिंह, भान प्रताप सिंह, प्रद्युम्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, छोटे सिंह और दूल्हे राजा परमार ने उसपर और उसके परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में छोटू यादव सहित परिवार की दो महिलाएं उसकी मां और भाभी (इन्द्रादेवी और पूनम यादव) भी घायल हुई हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अब छोटू यादव का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।