पाकिस्तान 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रधानमंत्री की प्लेइंग इलेवन के साथ एक वॉर्म अप मैच खेल रहा है।
पाकिस्तान पर मंडराया चोट का खतरा-
यह मैच कई चीजों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले पाकिस्तान नस्लीय भेदभाव शिकार हुआ। अब पाकिस्तान के सिर अहम स्पिनर की चोट की संभावना के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल स्पिनर अबरार अहमद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले अपने दाहिने पैर में दर्द की शिकायत की।
पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज में दी जानकारी-
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक प्रेस रिलिज के द्वारा से ऑफ स्पिनर की परेशानी के बारे में बताया। अबरार ने कैनबरा के मनुका ओवल में मैच के तीसरे दिन केवल आठ ओवर डाले, जिसके बाद उन्हें दर्द के कारण स्कैन के लिए भेजा गया।
कप्तान ने अबरार की सराहना की-
पीसीबी ने आगे कहा कि एमआरआई रिपोर्ट्स देखने के बाद आगे की जानकारी सही समय पर शेयर की जाएगी। अबरार ने पहली पारी में 27 ओवर डाले और मार्कस हैरिस का अहम विकेट अपने नाम किया। इससे पहले टेस्ट कप्तान शान मसूद ने अबरार की टीम के लिए अहम भूमिका निभाने पर सराहना की।