भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। भाजपा हाई कमान ने मध्य प्रदेश के लिए तीन नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया है। पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण के साथ राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा के नाम तय किए गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लोकसभा के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और लगातार सभाओं के साथ रैलियां भी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन जिलों में जा रहे हैं यहां पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है और बह लगातार हाई कमान को संदेश दे रहे हैं कि वह कितना एक्टिव हैं। वहीं 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है इसमें सभी विधायक मौजूद रहेंगे। बता दें की सभी विधायक रविवार को भोपाल पहुंचेंगे इसके बाद 11 दिसंबर को बैठक आयोजित की जाएगी।
विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे पर सहमति बनेगी। इस बैठक में पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे और 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा यह सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर दिल्ली में भी लगातार मंथन जारी है लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए ही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पर सहमति बनाई जाएगी।