भारतीय टीम 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलने जा रहा है। इसमें सबसे पहले टी20I से शुरुआत होगी।
इन दो खिलाड़ियों से करवाएंगे पारी का आगाज-
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इसके लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। मांजरेकर ने कहा कि वे द. अफ्रीका के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल से भारत की पारी का आगाज करवाना चाहेंगे।वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जायसवाल और गायकवाड़ ने ही पारी का आगाज किया था।
गायकवाड़ ने बनाए सबसे ज्यादा रन-
इस बीच रोहित शर्मा ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेला है तो वहीं गिल को वर्ल्ड कप 2023 के बाद आराम दिया गया था। जायसवाल और गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, गायकवाड़ सीरीज में सबसे ज्यादा 223 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
ये होगी प्लेइंग इलेवन-
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में इस समय काफी गहराई है और वह इन-फॉर्म इशान किशन को लाइनअप में फिट करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतक बनाए।
ये होगा मिडिल ऑर्डर-
नंबर 3 पर शुभमन गिल, नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव और फिर तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर आएंगे। यह बल्लेबाजी क्रम होगा, जिसमें इस वक्त काफी जबरदस्त गहराई है। मैं इशान किशन में कैसे फिट करूं, जिसके लिए मैं संघर्ष कर रहा हूं।