ब्रिटेन के इमिग्रेशन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये इस्तीफा अवैध प्रवासियों को देश से वापस भेजने की सरकार की रवांडा नीति पर दिया है। सुनक ने उनके इस्तीफे पर कहा कि वह ‘निराश’ हैं लेकिन पद छोड़ने का उनका तर्क ‘स्थिति की बुनियादी गलतफहमी पर आधारित’ है। जेनरिक ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में प्रश्नकाल के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बेहद दुख के साथ मैंने इस्तीफा प्रधानमंत्री को दे दिया है।’
उन्होंने कहा कि सरकार की नीति पर मेरी द्वारा गहरी असहमति होने के कारण मै अपने पद पर नहीं बना रह सकता। कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे और रवांडा में अवैध प्रवासियों को बहिष्कृत करने की उनकी सरकार की विवादास्पद नीति के चलते हलचल का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम ऋषि सुनक अपनी पार्टी के भीतर दो गुटों के बीच फंस गए हैं। इन दो गुटों में एक चरम दक्षिणपंथी, जिसकी आवाज बर्खास्त गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने उठाई है और दूसरा, अधिक मध्यमार्गी दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि नया विधेयक ‘ब्रिटेन सरकार द्वारा अब तक पेश किया गया सबसे कठिन अवैध प्रवासन कानून’ होगा।