मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा नेता इमरती देवी को आइटम बोलने का मामला सामने आया था, जो अभी तक शांत होते नहीं दिख रहा है। चुनाव होने के बाद और परिणाम आने के बाद अब कांग्रेस के दूसरे नेता का भी इमरती देवी को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से जब सवाल किया गया कि क्या इमरती देवी पर की गई टिपण्णी के कारण तो कांग्रेस को हार नहीं मिली? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर इमरती देवी के बयान की वजह से हार हुई तो फिर इमरती देवी खुद कैसे चुनाव हार गईं, ऐसा कहते हुए उन्होंने आगे कहा कि ‘इमरती देवी जलेबी बन गई हैं।’इमरती देवी कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं और कुछ दिलों पहले ही कमलनाथ ने मतदान से पहले की गई एक चुनावी रैली में इमरती देवी को आइटम बोल दिया था। जिस पर खूब बवाल हुआ था।मामला इकना बढ़ गया था कि पहले चुनाव आयोग पहुंचा और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था।