पाकिस्तान ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बुधवार को कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ की। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप्स तक 89.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 324 रन बनाए।
युवा तेज गेंदबाज जॉर्डन बकिंघम ने अपनी गति से पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक को खासा परेशान किया। जॉर्डन ने दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराया और बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। इमाम उल हक 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और कप्तान शान मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।
बाबर आजम-शान मसूद की मजबूत साझेदारी
शफीक (38) को स्टेकीट ने बेनक्रॉफ्ट के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम (40) ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज पस्त नजर आए। मसूद और आजम ने तेजी से रन बनाए और रनगति को बरकरार रखा।
आजम को बकिंघम ने बनाया शिकार
बाबर आजम अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 88 गेंदों में पांच चौके की मदद से 40 रन बनाए। बकिंघम ने बाबर को विकेटकीपर पियर्सन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद सउद शकील (13) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मर्फी की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
मसूद ने जड़ा शतक
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (156*) एक छोर पर डटे रहे और अपना शतक पूरा किया। दिन का खेल समाप्त होने तक मसूद ने 235 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 156 रन बनाए। उन्होंने सरफराज अहमद (41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रन और फिर फहीम अशरफ