उत्तर प्रदेश की बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या के एक कथित कुख्यात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु शनिवार को 20 हजार का इनाम घोषित किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम ने पत्रकारों को बताया कि बांदा नगर की केन नदी राजघाट के तट पर निषाद बिरादरी के लोग प्रतिवर्ष सब्जी लगाने का कार्य करते हैं। जहां सब्जी लगाने की जगह को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आक्रामक हो गए। द्विपक्षीय संघर्ष में एक पक्ष की ओर से 48 वर्षीय किसान चुनुबाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जब कि दूसरे पक्ष से तीन व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल में चुनुबाद की अत्यधिक खराब स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल कानपुर के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना का मुकदमा दोनों पक्षों द्वारा नामजद कराया गया। सूचना पर शनिवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उधर परिजनों ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया। पप्पू विधायक व गैंग पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।