नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के रूप नगर थाना इलाके के कर्फ्यू कैफे में खाना खाने गए चार दोस्तों ने खाने के बिल को ज्यादा बताया तो कैफे मालिक और कर्मचारियों ने सभी को पकड़कर मारपीट की। कैफे मालिक ने तो अग्निशमन यंत्र का सिलेंडर उठाकर एक युवक के सिर पर दे मारा। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देकर कैफे से बाहर निकाल दिया। इस दौरान एक युवक को ज्यादा चोट आई है। घायल को उसके दोस्त पास के अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। रूप नगर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में करोल बाग निवासी अंकित कुमार ने बताया कि वह मार्केटिंग का काम करते हैं। शुक्रवार को वह अपने दोस्त शालेंद्र बैसला, ऋषव डेढ़ा और अमित के साथ रूप नगर के कर्फ्यू कैफे में खाना खाने के लिए गए थे। आरोप है कि खाना खाने के बाद उन्होंने बिल पूछा तो कैफे वालों ने उनके खाने और शराब का बिल ज्यादा बताया। इस पर उनकी कैफे कर्मियों से कहासुनी हो गई।
अग्निशमन का सिलेंडर सिर पर दे मारा
रात को सवा दो बजे वह कैफे के काउंटर पर जाकर बिल के बारे में पूछने लगे तो उनके बीच में बहसबाजी होने लगी और झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े में कैफे वालों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन सभी दोस्तों को पकड़ लिया। कैफे के मालिक और स्टाफ ने अग्निशमन यंत्र का सिलेंडर उठाकर उनके सिर पर मार दिया।