फरीदाबाद : फरीदाबाद के सेक्टर-14 इलाके में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार सवार ने पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर कार गोल चक्कर के डिवाइडर को तोड़ती हुई गोल चक्कर में जा घुसी। इस हादसे में एक युवक फॉर्च्यूनर कार और गोल चक्कर की दीवार के बीच में फंस गया, वहीं दूसरा युवक उछलकर दूर जा गिरा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोल चक्कर की दीवार को तोड़कर फंसे युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल मृतक और घायल व्यक्ति की अभी कोई पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
फॉर्च्यूनर कार सवार महिला ने दोनों को रौंदा
इस घटना के चश्मदीद एक राह चलते शख्स जो इस घटना के चश्मदीद हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना उनकी आंखों के सामने हुई है। एक फॉर्च्यूनर कार जिसे एक महिला चला रही थी। फॉर्च्यूनर कार सवार महिला ने पलक झपकते ही दोनों को रौंद दिया, जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे घायल को महिला पीसीआर में बैठाकर किसी निजी अस्पताल में ले गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इस घटना में एक की मौत हुई है तो दूसरे की हालत काफी गंभीर है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए अस्पताल में रखवाया गया है तो दूसरे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार और महिला को काबू कर लिया गया है जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।