धौलपुर से जयपुर की ओर से जा रही एक वोल्वो बस शनिवार सुबह यहां ग्वालियर हाईवे पर अनियंत्रित हो गई। बस ने सड़क किनारे की 4 दुकानों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई और एक पान मसाले की दुकान का संचालक घायल हो गया। यह हादसा आज सुबह थाना मलपुरा क्षेत्र में हुआ। जनता ट्रैवल्स की बस धौलपुर की तरफ से आ रही थी। बस में करीब चालीस सवारियां थीं। ग्वालियर हाईवे पर बाद गांव में पुल से उतरने ही बस अनियंत्रित हो गई। इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने सवारियों को बस से बाहर निकाला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बस ने तेज गति से जगदीश के पान मसाले के खोखे, रणधीर के टिनशेड, सलीम की पंक्चर की दुकान और खजान सिंह के फल के खोखे को रौंद दिया। इससे हाईवे पर चल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आवाज सुन ग्रामीण भी गांव से बाहर निकल आए, वे तत्काल राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने बस में फंसे चालक को मरणासन्न हालत में बाहर निकाल अस्पताल भेजा। तीन से चार सवारी भी मामूली रूप से घायल हुईं। दुकानदार जगदीश को भी घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने चालक धौलपुर के पंचगाईं गांव निवासी हेमंत (38) पुत्र रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। सवारियां अन्य वाहनों से वहां से निकल गईं। पुलिस समेत ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए।