दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज मंगलवार को हथियारों का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा बल हाई अलर्ट हो गए। हवाई अड्डे के कार्गो एरिया में अंडरबैरल ग्रेनेड लॉचर समेत रायफल की गोलियां मिली हैं।
सुरक्षा कर्मियों के उड़े होश
बता दें कि गुरपटवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर अलर्ट पहले से भी है। ऐसे में ये हथियार मिलने से हाई अलर्ट की स्थिति आ गई। ऑटो पार्ट्स की मार्किंग ने सुरक्षा कर्मियों के होश उड़ा दिए।
जांच में पता चला कि हथियार एक प्रदर्शनी के लिए इजिप्ट जा रहे थे। ये हथियार कुल नौ बॉक्सेज में थे। इन्हें भेल (भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड) कानपुर आर्डनेंस फैक्ट्री से पिक करके ले जा रही थी। कार्गो एरिया में इण्टरसेप्ट हुआ था, इसके बाद कन्साइनमेंट एक्सरे चेकिंग के दौरान हथियारों का पता चला।