कुल्लू : कुल्लू जिला के बंदरोल में पंजाब रोडवेज की एक बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टहल सिंह (50) निवासी बंदरौल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टहल सिंह अपनी कार में घर की तरफ जा रहा था कि उसी समय एक पंजाब रोडवेज की बस (पीबी 65बीसी-1627) तेज गति से आई और कार को टक्कर मार दी।
यही नहीं, बस चालक कार को घसीटता हुए करीब 100 फुट दूर तक ले गया। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।