गोहाना के गांव ढुराना में तालाब में डूबने से किसान देवेंद्र की मौत हो गई। वह खेत में काम करके घर लौट रहा था। पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
किसान की मौत के बाद परिवार में पसरा मातम
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र खेती करता था। वह खेत में काम करके घर लौट रहा था। गांव के पास तालाब में वह पैर धोने के लिए रुका और पैर फिसलने पर वह तालाब में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था और डूबने से मौत हो गई। किसान देवेंद्र की मौत से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।