लखनऊ: सपा नेता स्वामी प्रसाद के माता लक्ष्मी के चार हाथों पर दिए विवादित बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनके मुंह में बवासीर हो गया है।
स्वामी प्रसाद के मुंह में हो गया है बवासीर
इसी के साथ प्रमोद कृष्णन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह आदमी लगातार हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ आग उगल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद ने ना केवल माता लक्ष्मी के खिलाफ टिप्पणी की है, बल्कि उसने गणेश जी के खिलाफ अर्नगल बयान दिए हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली के अवसर पर माता लक्ष्मी को लेकर एक विवादित ट्वीट किया। उन्होंने इसमें चार फोटो लगाए थे। जिसमें वह अपनी पत्नी को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं, वहीं अन्य फोटो में एक बच्चा उनकी पत्नी की पैरों में दंडवत है। इस ट्वीट में स्वामी प्रसाद ने लिखा है कि देश और दूनिया में केवल दो पैर, दो हाथ, दो कान, दो आंख, एक सिर और पेट पीठ वाले लोग ही जन्म लेते हैं, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का क्यों ना हो.
स्वामी प्रसाद ने कहा कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला कोई बच्चा हुआ हो। ऐसे में चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा करें व उसका ही सम्मान करें। वही सही मायने में देवी है, क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत निष्ठा के साथ निभाती है।