नई दिल्ली। रविवार देर रात को मायापुरी फ्लाईओवर के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल हुए तीनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने अनुसार, रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे कीर्ति नगर थाना क्षेत्र में मायापुरी फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि घायलों को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिवाइडर से टकराई बाइक
घायलों की पहचान 20 वर्षीय मधुरेंद्र, 21 वर्षीय संदीप और 23 वर्षीय दयानंद निवासी नारायणा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मधुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि संदीप और दयानंद की हालत स्थित है। हालांकि अभी पुलिस ने किसी के बयान दर्ज नहीं किए हैं।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि हादसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन पर सवार बाइक असंतुलित होकर रिंग रोड के डिवाइडर से टकरा गई और गिरकर घायल हो गई।