पलवल : जिले के मंढनाका गांव में 23 वर्षीय युवक का शव गांव के पास कुए में पड़ा मिला है। परिवार के लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए उन पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में देखने के बाद पलवल जिला अस्पताल मोर्चरी में पहुंचा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।
पलवल जिला अस्पताल में 23 वर्षीय अर्जुन के शव का पोस्टमार्टम कराने गए उसके बड़े भाई बबलू ने बताया कि अर्जुन को गति दिवस गांव के ही तीन युवक बुलाकर लेकर गए थे और उसके बाद देर रात तक भी वह वापस नहीं लौटा। सुबह अर्जुन की जब तलाश की गई तो अर्जुन गांव के पास खेतों में बने हुए कुएं में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। बबलू ने बताया कि अर्जुन के खिलाफ गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे चलते हुए करीब 5 साल हो गए हैं। 5 साल से केस चल रहा है। दूसरे पक्ष वालों ने अर्जुन को घर से बुलाया और उसे ले जाकर कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए सजा की मांग की है।