इंदौर में ऑनलाइन गेम के कारण कर्ज होने से परेशान दो युवकों ने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया। वे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगे इसके बाद पुलिस ने दोनों ही युवकों को पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया है। उनके पास से लूटी हुई सोने की चेन और अन्य सामान जब्त किया है। युवकों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए युवकों ने लोन पर बाइक भी खरीदी थी।
पूरे मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि कनाडिया थाना क्षेत्र के बीचोली हप्सी में रहने वाली अनीता नामक महिला द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि दो युवकों द्वारा बाइक पर सवार होकर आए और उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए थे। शिकायत के अनुसार पुलिस द्वारा तमाम सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर अजय शर्मा और रितिक गुप्ता नामक युवकों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि पिछले दिनों ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उन पर काफी कर्ज हो गया था और इस कर्ज के कारण वह परेशान रहते थे जिसके बाद उन्होंने लूट की योजना बनाना शुरू की जिससे पहले उन्होंने एक लोन पर स्पोर्ट बाइक खरीदी और फिर कई स्थानों पर शिकार बनाने का प्रयास किया जिसमें से एक महिला उनका शिकार भी हो गई थी जिसे सोने की चेन उन्होंने छीनी थी फिलहाल पुलिस पकड़े युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है ताकि अन्य लूटपाट की घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके। शुरुआती पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि युवक वारदात करने के बाद चलती गाड़ी पर ही अपने कपड़े बदल लेते थे।