बालाघाट: चुनावी सरगर्मी के बीच बालाघाट जिले के लांजी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कुटोला में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। गांव के पूर्व सरपंच शंकर लाल पन्द्रे को पुलिस का मुखबिर बताते हुए नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की पुष्टि पुलिस के आला अधिकारियों ने कर दी है।
लांजी थानांतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसमारा के ग्राम भक्कुटोला में नक्सलियों की ओर से पूर्व सरपंच शंकरलाल पंद्रे की हथियार बंद चार नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पत्नी कासनबाई पंद्रे ने बताया कि रात्रि में 4 लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया और मेरे पति का नाम पूछा और बाहर आने के लिए कहा। चार लोगों में एक महिला और तीन पुरुष थे। चारों के पास बंदूक थी, जिन्होंने मेरे पति से मोबाइल मांगा, जिसके नहीं मिलने पर पूरे घर की तलाशी ली और लगभग एक घंटे बाद घर से कुछ दूरी पर स्कूल चौक पर गोली चलने की आवाज आई। मौके पर नक्सल पर्चे भी मिले है। जिसमें पुलिस मुखबिरों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। चुनाव के चंद दिनों पूर्व हुए इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
चुनावी सरगर्मी उफान पर है। ऐसे में लांजी विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा हत्या का मामला इलाके में दहशत बढ़ा रहा है तो वहीं चुनाव प्रक्रिया के बीच नक्सली धमक को देखते हुए पुलिस और फोर्स भी हाई अलर्ट में है। बहरहाल पुलिस के सामने नक्सली खौफ को दूर कर भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने की भी चुनौती है।