आराः बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वह बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने शक्रवार की अहले सुबह एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वहीं, हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। साथ ही सड़क जाम के बाद आगजनी कर आक्रोश व्यक्त किया।
व्यवसायी की गला रेतकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के कोइलवर नगर पंचायत का है। घटना शनिवार सुबह 5 बजे के करीब की है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी को किसी ने सुबह फोन कर दवा लेने के लिए बुलाया था। इसी बीच कोइलवर के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर दवा दुकानदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह टहलने वालों ने गला कटे दुकानदार के शव को देखा तो हो हल्ला मचाया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही फरहंगपुर निवासी स्व0 विजय सिंह के 40 वर्षीय पुत्र टुन्नू सिंह के रूप में की गई है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना चांदी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सरकारी अस्पताल के कैंपस में घटी है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। इस निर्मम हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश भड़का उठा। जिसके बाद शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर नासरीगंज-सकड्डी मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की गई और सड़क जाम कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाया। दवा व्यवसायी की हत्या क्यों की गई है इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।