पेरिस : पश्चिमी यूरोप के देशों को चपेट में लेने वाले तूफान सियारन के कारण फ्रांस के अटलांटिक तटीय इलाकों में 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं के कारण बृहस्पतिवार को कई जगह पेड़ उखड़ गए, घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और करीब 12 लाख फ्रांसीसी घरों में बिजली नहीं आ रही। तेज हवाओं और बारिश ने दक्षिणी इंग्लैंड और चैनल द्वीप समूह को भी प्रभावित किया, जहां 160 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से हवाएं दर्ज की गईं।
स्कूल, यातायात, उड़ानें बंद
कॉर्नवाल और डेवोन के तटीय क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने और जलभराव के कारण सुबह यातायात बाधित हो गया जिसके चलते स्कूल भी बंद रहे। चैनल द्वीप समूह के जर्सी, ग्वेर्नसे और एल्डर्नी के हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द कर दी गईं। नीदरलैंड की एयरलाइन केएलएम ने आज दोपहर बाद से दिन भर के लिये उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगा दी। केएलएम ने देश में चल रही तेज हवाओं की वजह से यह कदम उठाया। मौसम वैज्ञानिक एवं ‘येल क्लाइमेट कनेक्शन’ के विज्ञान लेखक बॉब हेन्सन ने बुधवार को कहा, “यह ब्रिटेन और फ्रांस के लिए हर कुछ वर्षों में एक बार आने वाले तूफान जैसा लगता है।”
सियारन बन सकता है पीढ़ी में एक बार आने वाला तूफान
उन्होंने कहा कि सियारन “पीढ़ी में एक बार आने वाला तूफान” बन सकता है। फ्रांस में मौसम संबंधी एक मौत की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने कहा कि उत्तरी फ्रांस के अंतर्देशीय ऐसने क्षेत्र में एक ट्रक चालक की उस समय मौत हो गई जब एक पेड़ उसके वाहन से टकरा गया। मौसम विभाग की खबर के मुताबिक ब्रिटैनी तट से लगे इलाकों में हवा की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। नॉरमंडी तट पर यह 160 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब थी तो इनलैंड में 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलीं
12 लाख फ्रांसीसी घरों में बिजली काटी गई
पश्चिमी फ्रांस के कई इलाकों में ट्रेन सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। ब्यून ने लोगों से घरों में रहने या फिर कम से कम यात्रा के दौरान उन इलाकों में सजग रहने को कहा है जिनके लिये मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है। विद्युत प्रदाता ‘एनेडिस’ ने एक बयान में घोषणा की कि तूफान के चलते बृहस्पतिवार सुबह तक लगभग 12 लाख फ्रांसीसी घरों में बिजली काटी गई।