शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी। वहीं, सरकारी सेवकों को डीए (DA) का इंतजार करना होगा। कैबिनेट ने हरी झंडी नहीं दी है। डीए (DA) प्रस्ताव पास नहीं हुआ है।
किसानों को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन
किसानों के हर खेत को जल देने के लिए 2190 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सीएम कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे फेज के लिए राशि स्वीकृत स्वीकृत किए गए। किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा। इसके अलावा शहर से दूर देहात में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की जा रही है। 112 नंबर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ मिलेगा। पुलिस ,एंबुलेंस और अगलगी की घटना की जानकारी इस इंटीग्रेटेड सर्विस मिलेगी। सरकार 766 करोड़ 31 लाख रुपए खर्च करेंगी।
बिहार में ड्राइवर रिक्रूटमेंट की नियमावली बदली
इसके अलावा बिहार में ड्राइवर रिक्रूटमेंट की नियमावली बदल गई है। बिहार के हर विभाग में वाहन चालक की बहाली तकनीकी चयन आयोग करेगा। बिहार वाहन चालक भर्ती एवं सेवाशर्त संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा बिहार सचिवालय से पंचायत जुड़ेगा, थाने में जुड़ेंगे। बिहार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क 3.0 के तहत जुड़ेगा। 534 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं, पत्नी को प्रताड़ित करने पर नौकरी गई। पुलिस प्रयोगशाला निदेशक डॉ श्याम कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्तगी पर कैबिनेट की मुहर लगी है।